panipat news भाजपा-जजपा लूट की गठबंधन सरकार में बेरोजगारी, महँगाई व भष्टाचार प्रदेश में चरम सीमा पर है -ओमवीर सिंह पंवार
संजीत चौधरी पानीपत: 26 दिसम्बर, 2023:-अखिल भारतीय राष्टीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जन जन के प्रिय नेता जननायक राहुल गांधी जी की सोच को आमजन मानस तक पहुचाते हुये एव कांग्रेस की राष्टीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी स्वच्छ छवि व सभी वर्गों की लोकप्रिय नेता बहन कुमारी शैलजा जी के निर्देशानुसार आज अपने जनसपंर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव गांजबड़ बाल्मीकि चौपाल में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पवार कार्यक्रम मे पहुचकर उपस्थित गांववासियों को सम्बोधित करते हुये ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा-जजपा लूट के गठबन्धन की सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है हमारे प्रदेश का पढा- लिखा नोजवान डिग्रियां लेकर नोकरी के लिये थर थर को टोकरे खाकर रास्ते भटकने को मजबूर है ।
रोजगार के लिये उनके रास्ते कोई रास्ता नही मिल रहा है । उन्होंने कहा कि महँगाई के कारण प्रत्येक घर का बजट बिगड़ रहा है मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो को घर चलाना परिवार को दो वक्त की रोटी देना दुर्भर हो रहा है । लेकिन भाजपा सरकार महँगाई पर अकुंश लगाने में बिल्कुल नाकाम रही है ।
इस अवसर पानीपत कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुभाष तंवर, अधिवक्ता अजय पवार, प्रदीप राणा, गांजबड़ बाल्मीकि मंदिर सभा के प्रधान सोनू कुमार, विकास कर्ण, रितिक कुमार, सत्यपाल निरवाल, सूरजभान, विकास अग्रवाल, सत्यवान, शीशपाल, कुलदीप सिंह, कृष्ण कुमार, अभिषेक, प्रदीप सिसोदिया जगबीर, राजबीर आदि मुख्यरूप से काफी संख्या बुजर्ग, युवा साथियो के साथ गांववासी सभा मे मौजूद थे ।