panipat news प्रधान मंत्री की सोच है कि देश का हर व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो– सांसद कृष्ण लाल पंवार

Spread the love

पानीपत,9दिसंबर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मे शनिवार को ऊंट्ला व सौदापुर में बतौर मुख्य अतिथि लोगो को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश आर्थिक रूप से मजबूत हो इसको लेकर वे प्रबल प्रयास भी कर रहे है व इसके सार्थक परीणाम भी हमारे सामने है। आज हम आत्मनिर्भरता के मामले मे काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर कोने में बुनियादी विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रही है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एलईडी के माध्यम से संदेश भी सुनाया गया व लोगो को राष्ट्र निर्माण की शपथ भी दिलाई गई।सांसद ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। आमजन को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए अब कतार में नहीं लगना पड़ता। पूरा प्रशासन लोगो के बीच पहुंच कर मोके पर समाधान करता है।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने की दिशा में शासन, प्रशासन काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज वृद्धावस्था पेंशन से लेकर छात्रवृति तक सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रही है। प्रदेश सरकार ने पर्ची, खर्ची को बंद कर नौकरियों में पारदर्शिता बरती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तबादला नीति से शिक्षकों, कर्मचारियों की तबादला प्रक्रिया आसान हुई है। पारदर्शी तरीके से योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन संवाद में आने वाली हर समस्या का उचित समाधान करना सुनिश्चित करना है।

अधिकारी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह न समझें कि जनता फरियादी है, बल्कि जनता ही हमारी असली मालिक है।राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों से लोगों की समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पंहुचेगी। आज खेतों का पानी आखिरी टैल तक पंहुच रहा है। प्रदेश में तालाबो के सौंदर्यकरण का कार्य जोरो पर है और प्रदेश में 1618 गांवों के तालाबों का सौंदर्यकरण किया जा चुका है। पात्र व्यक्ति की समस्या का समय पर समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी उच्च अधिकारियों की देखरेख में निगरानी की जा रही है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। कार्यक्रम मे दोनों गांव की ओर से जो भी समस्याएं व मांग रखी गई है उन्हें मुख्यमंत्री तक पंहुचाया जाएगा ताकि हर आदमी को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन लोगों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा ,तहसीलदार अजय सैनी, बीडीपीओ सुरेंद्र, सरपंच अजय,ब्लॉक समिति चेयरमैन मीना देवी, रोशन लाल महला, अनिल पंवार सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *