लोकसभा चुनावों में होगा भाजपा की मोदी सरकार का सूपड़ा साफ – ओमवीर सिंह पंवार

Spread the love

लोकसभा चुनावों में होगा भाजपा की मोदी सरकार का सूपड़ा साफ – ओमवीर सिंह पंवार

घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत अपने जनसम्पर्क के माध्यम से पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की न्यू दीनानाथ कॉलोनी में जनसभा कर कहा कि हरियाणा में दस की दस सीटे पर्वजनता कांग्रेस को जिताएगी।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी जी एवं शीर्ष नेतृत्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखण्ड प्रभारी कुमारी शैलजा के दिशा निर्देशानुसार अपने जनसम्पर्क के माध्यम से घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दिव्यधाम आश्रम के पास स्थित न्यू दिनानाथ कॉलोनी में जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पत्र कमेटी के सदस्य व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार का बतौर मुख्यातिथि पहुचने पर उपस्थित कॉलोनी के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित कॉलोनिवासीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, देश के हालात बहुत बिगड़ हो चुके हैं। सरकार की तानाशाही व कुनीतियों के कारण आज लोकतंत्र खतरे में है। जनता सब कुछ समझ रही है और देख रही है। समय बदल रहा है और आगामी समय भी बदलाव से भरा होगा। लोकसभा चुनावों में इस बार देश की जनता भाजपा की मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है । उन्होंने कहा कि मीडिया देश व समाज की हर परिस्थितियों पर नजर रखता है, लेकिन आज इस सरकार ने उसे भी खत्म करने का काम किया है। बड़े-बड़े मीडिया घरानों को खरीदकर उन्हें अपने पक्ष में माहौल बनाने को कहा जा रहा है। ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि देश की जनता इस बात को भली भांति समझ चुकी है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन इस सरकार के खिलाफ जिसने भी बोलने की हिम्मत की, चाहे वो मीडिया हो, चाहे विपक्षी दल हो या कोई अन्य किसी को भी सरकार ने नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर उनकी आवाज को खामोश करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सरकारी एजेंसियों का हर जगह दुरुपयोग कर रही है। पवार ने कहा कि दूसरी पार्टियों में दागदार रहे नेता भाजपा में जाते ही किस प्रकार गंगा की तरह पवित्र हो जाते हैं, ये हम सभी ने साक्षात देखा है। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने 10 साल तक जनता की आंखों में धूल झौंकी है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पूर्व प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने, सालाना दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, महंगाई पर नियंत्रण से लेकर अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सब जुमले ही साबित हुए। पिछले 10 साल से ये लोग देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने जन यात्राएं की, प्रधानमंत्री से सवाल भी किए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का चुनाव से पहले ड्रामा रचा गया। सरकार को ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन से प्रदेश में व्यवस्था तो नहीं बदली, सिर्फ चेहरा ही बदला। लोगों को सब पता है कि चेहरा भी वही है। उन्होंने कहा कि इस ड्रामे से सरकार ने हासिल तो कुछ नहीं किया, लेकिन लोगों के सामने पार्टी की कमजोरी जरूर आ गई। सरकार के पांव हिल गए थे, नींव हिल गई थी, इसलिए सोचा था कि बदलाव ला देते है, कोई बदलाव नहीं आया।


कॉलोनीवासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुये स्थानीय आमजन को पार्टी के साथ जोड़ते होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सभी अपना भरपुर समर्थन देने की अपील की गई। पवार ने कहा कि सीएम का चेहरा बदलने से जनता सवालों के जवाब नहीं मांगेगी और कुछ नहीं सरकार का प्रदेश के मुख्यमंत्री से विश्वास उठ गया था। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि लोकसभा चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी व गठबन्धन 10 की 10 सीटें बड़े अंतर से जीतेगी। ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित कॉलोनीवासियों से अपील करते हुये कहा कि वक्त है बदलाव का इसलिये आने चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सभी अपना भरपूर सर्मथन दे क्योकि काग्रेस पार्टी की जो नीतियां है वह सभी वर्गों के लिये हितकारी है उपस्थित कॉलोनीवासियों आशीर्वाद मांगते हुये कहा कि अगर पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र से मुझे मौका दिया तो क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा ।
इस अवसर पर अधिवक्ता अजय पवार, ग्राम पंचायत पूर्व सदस्य धर्मबीर रावल, पिंटू कबीरपंथी, प्रेमपाल कश्यप, प्रदीप राणा, जसबीर राणा,राजेश खन्ना, प्रमोद कश्यप, सतीश कोली, राजेश शर्मा, विकास अग्रवाल, जगदीश कटारिया, राजेन्द्र सैनी, संजीव मलिक, कृष्ण छिकारा, रामतीर्थ, राकेश वर्मा, मुकेश, सोनू कश्यप, सुरेंद्र सैनी, अवधेश, राकेश कश्यप, रविंदर अत्री अनूप राणा आदि कॉलोनी की महिलये व पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *