फोन स्नेचिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार; स्नेच किया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद
फोन स्नेचिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार; स्नेच किया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद
थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस टीम ने बिंझौल रोड पर पैदल जा रहे युवक से फोन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को भादड़ चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोनू व मुकेश निवासी भादड़ के रूप में हुई।
आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार देर शाम आठ मरला चौकी पुलिस टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की बिते दिनों बिंझौल रोड पर युवक से मोबाइल फोन स्नेच करने वाले दो युवक एक बाइक पर सवार होकर भादड़ चौक पर घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो दोनों युवकों ने गांव निवासी अपने एक साथी आरोपी के साथ मिलकर फोन स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आठ मरला चौकी में आकाश पुत्र विजय निवासी सौंदापुर चौक बिंझौल रोड ने शिकायत देकर बताया था कि वह 4 फरवरी को बाद दोपहर कार्तिक फैक्टरी से पैदल घर जा रहा था। बिंझौल रोड पर शटरिंग स्टोर के पास पहुंचा तो पिछे से एक बाइक तीन युवक सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए। शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों के पास मोबाइल फोन नही था तो दोनों आरोपियों ने गांव निवासी अपने एक साथी आरोपी के साथ मिलकर फोन स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व स्नेच किया मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।