नशा सप्लायर आरोपी गांव नौल्था से गिरफ्तार; 1 हजार रूपये बरामद।
नशा सप्लायर आरोपी गांव नौल्था से गिरफ्तार; 1 हजार रूपये बरामद।
सीआईए वन पुलिस टीम ने 4 किलो गांजा तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर को गांव नौल्था से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ गोलू निवासी नौल्था के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीते बुधवार को गांव महराणा के नजदीक गोहाना रोड पर नाला के पास नाकाबंदी कर गांव नौल्था निवासी नशा तस्कर संदीप को 4 किलो ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा अपने गांव निवासी गुलशन उर्फ गोलू से 48 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने थाना माडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी नशा सप्लायर गुलशन उर्फ गोलू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी गुलशन उर्फ गोलू को गांव नौल्था से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा बेचने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह उक्त गांजा दिल्ली से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। उसने संदीप को 48 हजार रूपये में गांजा बेचकर हासिल की नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी गुलशन उर्फ गोलू के कब्जे से बचे 1 हजार रूपय बरामद कर पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।