गन पॉइंट पर बाइक व मोबाइल लूटने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार; एक बाइक बरामद।

Spread the love
गन पॉइंट पर बाइक व मोबाइल लूटने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार; एक बाइक बरामद।
सीआईए वन पुलिस टीम ने नारायणा गांव के नजदीक युवक से गन पॉइंट पर बाइक व मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के चार आरोपियों को समालखा नेस्ले रोड से गिरफ्तार किया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के चार युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर समालखा नेस्ले रोड पर घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान साहिद पुत्र सोमिन, रितिक पुत्र अनिल, गुलफान पुत्र अदरिश निवासी दाहा बागपत व समीर पुत्र इमरान निवासी मांडी मुजफ्फर नगर यूपी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर चारों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक 16 मार्च को नारायणा गांव के नजदीक एक युवक से गन पॉइंट पर छीनने बारे स्वीकारा। बाइक छीनने की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में मंगतराम निवासी मांडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना समालखा में मंगत राम पुत्र माइचंद निवासी मांडी ने शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाइनरी में प्राइवेट गाड़ी पर चालक है। 16 मार्च को वह अपनी स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर गांव नारायणा से अपने घर लोट रहा था। नारायणा से निकलते ही पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात चार युवकों ने बाइक आगे अडाकर उसकी बाइक को रूकवा लिया। आरोपी उसके साथ मारपीट कर गन पॉइंट पर बाइक व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। मंगत राम की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व घरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी रितिक समालखा में व आरोपी समीर पानीपत में मजदूरी करते है। आरोपी समीर के पास घर आने जाने के लिए बाइक नही थी। दोनों ने साथी आरोपी साहिद व गुलफाम के साथ मिलकर बाइक लूट की योजना बनाई और 16 मार्च को चारों आरोपियों ने मिलकर गन पॉइंट पर बाइक लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
सब इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद कर शुक्रवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक व देसी पिस्तौल बरामद करने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *