गंभीर चोट मारने के मामले में पांच आरोपी गिरफतार।
गंभीर चोट मारने के मामले में पांच आरोपी गिरफतार।
वारदात में प्रयुक्त 2 डंडे, 1 गंडासी व 2 बाइक बरामद।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने डाडौला रोड पर मुंशी कॉलोनी में परचुन दुकान संचालक को गंभीर चोट मारने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर दवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिवाह ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी डाडौला रोड पर मुंशी कॉलोनी में परचुन की दुकान है। करीब 10 दिन पहले उसके चचेरे भाई मोहित की गांव सिवाह निवासी संजय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वह परिवार को साथ लेकर संजय के माता पिता को बताने के लिए उनके घर गया था। संजय इस बात की रंजिश रखे हुए था। 24 अप्रैल की देर शाम वह दुकान पर था औऱ उसके पास मुंशी कालोनी का अजीत सामान लेने के लिए आया हुआ था। तभी संजय अपने साथ सागर, विशाल व अन्य पांच/ छह लड़कों को साथ लेकर हथियारों से लैस होकर आया और उन दोनों पर हमला कर गंडासी व बिटों से चोट मारी। जान बचाने के लिए वह दुकान से बाहर निकला तो आरोपियों ने गंडासी व डंडों से उसके सिर, पैर, कमर, गर्दन व हाथ पर चोट मारी। बाद में उसको मरा समझ कर आरोपी अपनी बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। चचेरे भाई मोहित ने इलाज के लिए उसको हस्पताल में भर्ती करवाया। संदीप की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने सोमवार देर शाम पांच आरोपियों को उग्राखेड़ी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान संजय निवासी सिवाह, विकास निवास निवासी उग्राखेड़ी, फरीद निवासी विद्यानंद कॉलोनी, नदीम निवासी अकबरपुर शामली यूपी व सरवण निवासी शांति कॉलोनी उझा गेट के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक, 3 डंडे व 1 गंडासी बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।