हवाई फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
Toहवाई फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हैप्पी होम इंपीरियम सोसाईटी में हथियार से हवाई फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास निवासी सेक्टर 7 के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान एकता कॉलोनी में मौजूद थी। टीम को तभी हैप्पी होम इंपीरियम सोसाईटी में गोली चलने बारे सूचना मिली। टीम सोसाईटी में पहुंची तो जहा सिक्योरिटी गार्ड ने एक बलेनो कार सवार को रोक रखा था। टीम ने कार में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को नीचे उतरने का इशारा किया तो युवक कार से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने युवक को मौके पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विकास पुत्र राजपाल निवासी सेक्टर 7 के रूप में बताई। तलाशी लने पर युवक की पेंट से एक पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो मैगजीन से 5 जिंदा रौंद मिले। हथियार का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो युवक ने देवेंद्र नाम के युवक का लाइसेंस पेश किया। पूछताछ में युवक ने सोसाईटी की टावर टी की 5वी मंजिल की बालकानी से हवाई फायर करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाली खोल बरामद किया।
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि बरामद पिस्तौल, लाइसेंस, 5 जिंदा रौंद, 1 खाली खोल व कार को कब्जा पुलिस ने लेकर थाना पुराना औद्योगिक में आईपीसी की धरा 285 व आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी विकास को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर पूछताछ का जाएगी।