नशा तस्करों की चैन तोड़ने में जुटी पानीपत पुलिस
नशा तस्करों की चैन तोड़ने में जुटी पानीपत पुलिस।
15 लाख की अफीम तस्करी मामले में तस्कर की निशानदेही पर नशा सप्लायर सहित दो आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत जिला पुलिस नशा तस्करी की चैन को तोड़ने में लगातार प्रयायरत है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 5 किलो 140 ग्राम अफीम सहित पकड़े तस्कर की निशानदेही पर यूपी के बिजनौर से नशा सप्लायर को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी को समालखा से गिरफ्तार किया।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 30 जनवरी को समालखा बस अड्डा पर अफीम की भारी खेप के साथ बिहार के गया जिला के खपिया गांव के नशा तस्कर सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद की गई थी। बरामद अफीम की करीब 15 लाख रूपये कीमत बताई जा रही थी। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह अफीम की खेप झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर करनाल में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बीते बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश कर पूछताछ के लिए वहा से आरोपी को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त अफीम झारखंड के चतरा जिला के गांव कटईया के कृष्णा सावा से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। और उक्त अफीम कर्णप्रीत निवासी विकास नगर फुसगढ़ करनाल को बेचने के लिए जा रहा था। वह पहले भी कई बार कर्णप्रीत को अफीम की सप्लाई देकर जा चुका है।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान सोमवार देर शाम आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी कृष्णा सावा को यूपी के बिजनौर से व आरोपी कर्णप्रीत को समालखा से गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नशा सप्लायर कृष्णा सावा ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद ने उससे अफीम खरीदकर 25 हजार रूपये नगद दिए थे बाकी पैसों की उधार की थी। उसने हासिल की 25 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 5600 रूपये बरामद किये।
आरोपी कर्णप्रीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह अफीम का नशा करने का आदी है और अफीम बेचने का अवैध धंधा करता है। सुरेंद्र प्रसाद उसको पहले भी कई बार कम कीमत पर अफीम की सप्लाई देकर जा चुका था। उसने सुरेंद्र प्रसाद से और अफीम मंगवाई थी। सुरेंद्र प्रसाद 30 जनवरी को उसको अफीम की सप्लाई देने के लिए आ रहा था।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व आरोपी कृष्णा सावा के कब्जे से बचे 5600 रूपये बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।