PANIPAT POLICE को मिली सफ़लता : बाइक समेत चो*र गि*रफ्तार
PANIPAT POLICE ने बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफ़लता हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान सोमिन निवासी छपरौली बागपत यूपी के रूप में हुई।
नाकाबंदी के दौरान PANIPAT POLICE को मिली सफ़लता
PANIPAT POLICE इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम सनौली रोड स्थित बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर सं*दिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सं*दिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सब्जी मंडी की ओर से आया। POLICE टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से बाइक के कागजात मांगे तो वह बहाने बाजी करने लगा। जिससे पुलिस का शक उस पर गहरा हो गया।
जाँच में सामने आया सच
POLICE की गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 14 दिसंबर को मित्तल मेगा मॉल की पार्किंग से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राहुल पुत्र जय कवार निवासी डाडौला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपी ने अपनी पहचान सोमिन पुत्र साजिद अली निवासी छपरौली बागपत यूपी के रूप में बताई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को अकेले ही अंजाम दिया था।
कोर्ट में किया जयेगा आरोपी पेश
आरोपी के कब्जे से चोरी की उक्त बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा भरोसा
पानीपत पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों का कानून व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है। चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
पानीपत पुलिस की यह सफलता अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है कि कानून से बचना अब आसान नहीं है।