अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार
अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार
सीआईए थ्री पुलिस टीम ने गांव भलौर में सरकारी स्कूल के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोमपाल उर्फ सोम निवासी भलौर के रूप में हुई।
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मबीर खर्ब ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की एक टीम मंगलवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गढ़ी से भलौर सड़क पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव भलौर में सरकारी स्कूल के पास खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोमपाल उर्फ सोम पुत्र रामेश्वर निवासी भलौर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पहनी हुई लोयर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पुलिस टीम ने युवक को पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सोमपाल ने पुलिस को बताया की गांव में उसकी रंजिश चली हुई है। रंजिश के चलते उसने करीब एक वर्ष पहले उक्त देसी पिस्तौल गांव में गुड़ बेचने आए यूपी निवासी एक रेहड़ी वाले से 2 हजार रूपये में खरीदा था। पुलिस ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना बापौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।