रिफाइनरी से करीब 22 लाख रूपए कीमत की तांबे की तार चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार,

Spread the love

रिफाइनरी से करीब 22 लाख रूपए कीमत की तांबे की तार चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार।

50 हजार रूपये, वारदात में प्रयुक्त हाइड्रा व चोरीशुदा तांबे की तार बरामद।

सीआईए टू पुलिस टीम ने रिफाइनरी में यार्ड से करीब 22 लाख रूपए कीमत की तांबे की तार (442 मीटर) का ड्रम चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी रिफाइनरी में ही ठेकेदार के पास अलग अलग काम करते है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा तार खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया।

सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के 3 युवक जीटी रोड पर रिफाइनरी पुल के पास घुम रहे है। पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अशोक पुत्र कर्मचंद निवासी बोहली, सरवन पुत्र सतपाल निवासी मुनक व प्रदीप पुत्र राजकुमार निवासी सिंहपुरा सिठाना के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 27 फरवरी की रात रिफाइनरी में इलेक्ट्रीक कंपनी के यार्ड से तांबे की तार का ड्रम चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे साइट इंचार्ज मुकेश की शिकायत पर थाना सदर में अभियोग दर्ज है।

आरोपी रिफाइनरी में ही ठेकेदार के पास अलग अलग काम करते है
सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपी रिफाइनरी में ही ठेकेदार के पास अलग अलग काम करते है। आरोपी अशोक ठेकेदार के पास हाइड्रा चलाता है। शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए तीनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर रिफाइनरी में इलेक्ट्रीक कंपनी के यार्ड से रखे तांबे की तार का ड्रम चोरी करने की साजिस रची। आरोपी अशोक अंदर से यार्ड में हाइड्रा लेकर आया, पांचों आरोपियों ने मिलकर हाइड्रा की मदद तांबे की तार का एक ड्रम उठाकर रिफाइनरी की दिवार से बाहर गिरा दिया।

तार घरौंडा में कबाड़ी को बेच दी।
बाद में पांचों आरोपी तार के ड्रम को केंटर में डालकर घरोंडा ले गए और वहा कबाड़ी कुलविंद्र को 400 रूपये किलों के हिसाब से बेच दिया। आरोपियों ने बताया कबाड़ी ने उनको 3 लाख रूपये नगद देकर बाकी पैसे 10 दिन बाद देने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी कुलविंद्र निवासी जुंडला करनाल को घरौंडा से गिरफ्तार किया। आरोपी कबाड़ी ने चोरीशुदा तार के टुकड़े कर दिए और ड्रम को 30 हजार रूपये में बेच दिया।

पुलिस ने आरोपी कबाड़ी के कब्जे से चोरीशुदा तांबे की तार, 30 हजार रूपये व तीनों आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रूपये व वारदात में प्रयुक्त हाइड्रा बरामद कर वीरवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी अशोक, प्रदीप व कुलविंद्र को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी सरवन को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त केंटर व उसके हिस्से में आई नगदी बरामद करने व फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

थाना सदर में मुकेश पुत्र सुंदर सिंह निवासी हांसी ने शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाइनरी में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड कंपनी में साइट इंचार्ज के पद पर कार्य करता है। रिफाइनरी के अंदर कंपनी ने ओपन यार्ड में तांबे की केबल के ड्रम रखे थे। 27 फरवरी की रात अज्ञात चोर केबल का एक ड्रम चोरी कर ले गए। जिसमें 442 मीटर केबल थी। मुकेश की शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *