पीआरपीसी ने पानीपत जिले के 134 दिव्यांगजनों को मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का किया वितरण।

Spread the love
पीआरपीसी ने पानीपत जिले के 134 दिव्यांगजनों को मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का किया वितरण।
जिला पानीपत एवं इसके आसपास के गांवों के जरूरतमंद दिव्यांगजनों की मदद करने हेतु इंडियनऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से वर्ष 2023-24 के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत हुए समझौते के तहत आज दिनांक 09 फरवरी, 2024 को मिनी स्मार्ट सिटी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 134 मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का वितरण किया।
इन तिपहिया साइकिलों को मुख्य अतिथि श्री एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, (पीआरपीसी) ने श्री गौरव, सचिव, जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी, श्री एच के रथ, एलिम्को,  पीआरपीसी के मुख्य-महाप्रबन्धकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, पीआरपीसी एसोसिएशन एवं यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में पानीपत एवं इसके आसपास के गांवों के 134 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटर चालित तिपहिया साइकिलें प्रदान की। यह कार्यक्रम श्री तरुण बिसई, मुख्य-महाप्रबन्धक (मा.संसा.) के कुशल मार्गदर्शन के अंतर्गत आयोजित हुआ।
इस अवसर पर श्री एम एल डहरिया ने अपने संबोंधन में कहा कि पीआरपीसी इंडियनऑयल के मूल मूल्य “राष्ट्र- प्रथम संरक्षण एवं विश्वास” के तहत आज इस नेक काम को किया है। हमारा प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट इंडियनऑयल अपने अथक प्रयासों से न केवल देश को स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा प्रदान कर रहा है बल्कि अपने मूल मूल्यों के तहत कई तरह के समाज कल्याण के कार्य विशेषकर दिव्यांगजनों की मदद के लिए भी आगे बढ़कर कार्य कर रहा है।  उन्होने आगे कहा कि पीआरपीसी की इस निस्वार्थ सेवा के जरिए दिव्यांगजनों को आसानी से अपनी आजीविका अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने और साथ ही देश के समावेशी विकास के लिए उन्हे अपना योगदान देने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि पीआरपीसी प्रबंधनवर्ग आगे भी इसी तरह के जन-कल्याण के कार्यों को निर्बाध रूप से जारी रखते हुए पानीपत, हरियाणा एवं राष्ट्र की सेवा में प्रतिबद्ध रहेगा।
इससे पहले श्री तरुण बिसई ने अपने स्वागत भाषण के अंतर्गत पीआरपीसी प्रबंधनवर्ग की ओर से पानीपत एवं करनाल जिले के आसपास के गांवों में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तथा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।
सभी दिव्यांगजनों ने इंडियनऑयल की पीआरपीसी के प्रबंधनवर्ग से मिल रहे लगातार सहयोग के लिए अपने अभार प्रकट किया । श्री विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, (सीसी एवं सीएसआर) के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

गौरतलब है कि पीआरपीसी ने पानीपत के जरूरतमंद  दिव्यांगजनों को आज दी गई 134 मोटर चालित तिपहिया साइकिलों के लिए एलिम्को को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत लगभग 63 लाख रूपये (तिरसठ लाख रूपये मात्र) प्रदान किए हैं।


We

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *