बीते वर्ष नशा तस्करी के 47 मामलों में 68 आरोपियों को कारावास व जुर्माना राशि की सजा हुई – एसपी
नशा तस्करी के 122 अभियोग दर्ज कर 193 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।
नशे के खिलाफ चलाए अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले – एसपी अजीत सिंह शेखावत
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। इसके साथ ही माननीय न्यायालय में जिला न्यायावादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। बीते वर्ष नशा तस्करी के 47 मामलों में 68 आरोपियों को कारावास व जुर्माना राशि की सजा हुई। माननीय न्यायालय द्वारा इनमें 11 आरोपियों को 15-15 साल की सजा व डेढ़-डेढ़ लाख रूपये जुर्माना, 10 आरोपियों को 10-10 साल सजा व 1-1 लाख रूपये जुर्माना, 1 आरोपी को 8 साल सजा व 75 हजार रूपये जुर्माना, 1 आरोपी को 6 साल सजा व 25 हजार रूपये जुर्माना, 2 आरोपियों को 5-5 साल सजा व 10-10 हजार रूपये जुर्माना, 8 आरोपियों को 4-4 साल सजा व 25-25 हजार रूपये जुर्माना, 8 आरोपियों को 3-3 साल सजा व 25 से 30 हजार रूपये जुर्माना, 7 आरोपियों को 2-2 साल सजा व 10 से 20 हजार रूपये जुर्माना, 7 आरोपियों को 1-1 साल सजा व 10 से 20 हजार रूपये जुर्माना, 13 आरोपियों को 6-6 महिने की सजा व 5 से 20 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है।
193 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जिला पुलिस द्वारा इसके साथ ही बीते वर्ष मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 122 अभियोग दर्ज कर 193 नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। जिनसे 419 किलो 38 ग्राम गांजा, 230 किला, 340 ग्राम पोपी हस्क, 13 किलो 198 ग्राम चरस, 23 किलो डोडा, 11 किलो 601 ग्राम अफीम, 113 ग्राम हेरोइन, 140 ग्राम स्मैक, व नशीले प्रतिबंधित 678 इंजेक्शन, 360 गोलियां व 68 केप्सूल बरामद किए गए।