ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोना, चांदी व आर्टिफिशियल गहने व एलसीडी बरामद।
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोना, चांदी व आर्टिफिशियल गहने व एलसीडी बरामद।
थाना मतलौडा पुलिस ने कवि रोड पर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को मतलौडा में 100 नंबर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनुप व रवि निवासी गांव बल्ला जिला करनाल के रूप में हुई।
थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक मतलौडा में 100 नंबर चौक के नजदीक एलसीडी बेचने की फिराक में घूम रहे है। एलसीडी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अनुप पुत्र ओमप्रकाश व रवि पुत्र सुरेश निवासी बल्ला करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बीते वर्ष 29 दिसम्बर की रात मतलौडा में कवि रोड पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में राहुल पुत्र कृष्ण गोपाल वर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।