यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए स्काईलार्क रोड से हटावाया अतिक्रमण, 5 वाहनों के किये चालान 2 को किया इंपाउंड।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए शुक्रवार को स्काईलार्क रोड से अतिक्रमण हटाया। यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश सैनी की अगुवाई में जीटी रोड से स्काईलार्क रोड़ पर नाला पुलिया तक अवैध तरिके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत देकर सड़क के दोनों किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया। शहर यातायात ईस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान 5 वाहनों के चालान किये गए व काफी समय से खड़े 2 वाहनों को क्रेन की मदद से उठवाकर इंपाउंड किया गया।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि स्काईलार्क रोड पर मोटर मेकेनिकों द्वारा फुटपाथ व सड़क पर अवैध तरिके से अतिक्रमण कर भारी संख्या में गाड़ियों को खड़ा कर ठीक किया जा रहा था। अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग शहर के मुख्य मार्गो में से एक है और इस पर काफी सारे हॉस्पिटल भी है। अतिक्रमण की वजह से जाम लगा होने के कारण कई बार एम्बुलेंस को भी रास्ता नही मिल पाता। दोपहर के समय स्कूल की बसें जाम में फसी रहती है। सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही सड़क को अवरूध करें।