Punjab CM Bhagwant Mann hold Press Conference: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Punjab CM Bhagwant Mann hold Press Conference: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र का कतल करार दिया है। उन्होंनें कहा की ई डी ने आबकारी नीति के मसले में कोई सबुत पेश नहीं किया और केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया।
भगवंत मान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया Punjab CM Bhagwant Mann hold Press Conference
केजरीवाल के परिवार से मुलाकात के बाद दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। यह दुष्ट कंपनी देश में कई वर्षों से अस्तित्व में है। यदि कोई प्रतिद्वंद्वी पार्टी का नेता भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ बोलता है तो ईडी, सीबीआई और इनकम डिपार्टमेंट उनके घर आते हैं।
भगवंत मान केजरीवाल के साथ खड़े है
भगवंत मान ने कहा की वह चातन की तरह केजरीवाल के साथ खड़े है उन्होंने कहा की गैर भाजपा सरकारों को राजपाल के रास्ते से परेशान किया जाता है और मैं भी उनका शिकार हूं|
सिर्फ हमे फसाने के तरीके, सरकार गिराने के लिए हो रहा Punjab CM Bhagwant Mann hold Press Conference
जब केजरीवाल दिल्ली में कोई काम करते है तब एल जी उनकी सरकार में रुकावट पैदा करती है उन्होने कहा की हमारी आर डी एफ के 5500 करोड़ रुपये गलत तरीके के साथ रोके जा रहे है और 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया बचा हुआ है उनको ने कहा की हम भिख नहीं मांग रहे ये हमारे टेक्स्ट के और हमारे लोगो के पैसे है और कहा की ये सिर्फ हमे फसाने के तरीके है और हमारी सरकार को गिराने के लिए यह सब कुछ हो रहा है।
READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त