Dunki Box Office Collection Day 1: पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की कमाई कितनी होगी?
Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर जोरदार रिव्यू मिल रहे हैं। सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। फिल्म का न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और अब इसकी पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ इस साल की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है, लेकिन ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ना होगा मुश्किल होगा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर ही ये फिल्म कम से कम 15 करोड़ की कमाई करेगी और इससे अधिक भी कर सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर की मानें तो ‘डंकी’ पहले दिन 35 से 40 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.49 लाख टिकटें बेचीं और 12.57 करोड़ का कलेक्शन किया।
इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत फिल्म ‘पठान’ के साथ की थी। इस फिल्म ने पहले ही दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ का बिजनेस किया, ‘जवान’ ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था और अब रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने पहले दिन 63 करोड़ का बिजनेस किया था।
गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसकी एक्साइटमेंट विदेश में भी देखने को मिली। ‘डंकी’ का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। इससे पहले भी किंग खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम किरदार में हैं।
READ ALSO: Shilpa Shetty Udaipur Vacation: उदयपुर में फैमिली के साथ वेकेशन मनाने पहुंची शिल्पा शेट्टी
READ ALSO: Ram Charan visited Mahalaxmi temple: पत्नी और बेटी के साथ राम चरण ने किए महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन