MP Election Results 2023 : मध्य प्रदेश चुनाव में जीत पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान

Spread the love

MP Election Results 2023: आज देश के चार राज्यों में वोटों की गिनती हो रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए सेमीफाइनल मुकाबले की तरह हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है।

कांग्रेस पहली बार जीती

मध्य प्रदेश समेत चार अन्य राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की गिनती हुई। जिनमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने सरकार बना ली है। सिर्फ एक राज्य में कांग्रेस का दबदबा है। तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। मध्य प्रदेश में अब तक हुई वोटों की गिनती के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है। वोटों की गिनती अभी भी जारी है।

इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत के बाद बधाई दी और कहा कि “इस बार की विजय बहुत बड़ी है। कुछ लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है और कुछ ने कहा ‘कांटे की टक्कर है लेकिन ना कांटा मिला ना टक्कर’…”

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों पर एक साथ वोटिंग हुई थी। जिसकी मतगणना आज थी। अभी तक के रुझानों के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वही बात कांग्रेस की करें तो 66 सीटों पर सिमट गई है। मध्यप्रदेश में निर्दलीयों को महज 1 सीट हासिल हुई है।

READ ALSO: Ram Charan: शूटिंग से ब्रेक लेकर मां चामुंडेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे राम चरण

READ ALSO: Salaar Trailer : प्रभास की ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज, प्रभास के फैंस में दिखा क्रेज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *