Do Patti: पूरी हुई कृति सेनन की फिल्म “दो पत्ती” की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज
Do Patti: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाई है और अब वह बतौर प्रोड्यूसर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कृति सेनन पिछले कुछ महीनों से अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग में व्यस्त थीं और अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। हाँ! कृति सेनन की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दी है।
पूरी हुई “दो पत्ती” की शूटिंग
कृति सेनन की इस फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका में हैं। कृति और काजोल की आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग करीब चार महीने पहले शुरू हुई थी और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के रैपअप की जानकारी एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। उन्होंने ‘दो पत्ती’ के रैप अप सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं और एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।
रैपअप सेलिब्रेशन में इमोशनल हुईं कृति सेनन
अभिनेत्री कृति सेनन के लिए फिल्म “दो पत्ती” बेहद ही खास है, क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर कृति की ये पहली फिल्म है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल होगी। कृति ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फिल्म के सेट से कुछ झलकियां शेयर किया हैं और साथ ही लंबा चौड़ा मैसेज भी लिखा है। कृति ने कैप्शन में लिखा, “मेरी हर फिल्मों में मेरा दिल होता है, लेकिन कुछ फिल्में में मेरी आत्मा भी होती है, दो पत्ती में मेरा दिल, आत्मा, दिमाग, प्यार, आंसू, सपने और बहुत कुछ है….ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले मेरी पहली फिल्म बतौर प्रोड्यूसर, मैंने इस क्रिएटिव जर्नी को बहुत एंजॉय किया।”
उन्होंने आगे लिखा, “जैसा कि इस फिल्म की जर्नी खत्म होने को आई, मैं इस यादगार जर्नी के लिए बहुत ही आभारी हूं और उससे ज्यादा उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने इस जर्नी को उतना यादगार बनाया।” कृति यहीं नहीं रुकी, उन्होंने अपने पोस्ट में आगे फिल्म के डायरेक्टर से लेकर सभी कलाकारों की भी तारीफ की।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा काजोल, शाहीर शेख और तन्वी आजमी मुख्य भूमिका में हैं। काजोल और कृति सेनन पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। यह अभिनेता शाहीर शेख की पहली फिल्म है। आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन शशांक चतुवेर्दी ने किया है और इसकी कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है। बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहीं कृति सेनन की यह फिल्म साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
READ ALSO: Crakk Teaser Out: विद्युत जामवाल की फिल्म ‘Crakk’ का जबरदस्त टीजर रिलीज़
READ ALSO: Jacqueline Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा