रबी-2022 सीजन के तहत गेहूं खराबा का मुआवजा 25 नवंबर तक उठायें किसान: उपायुक्त डा. मनोज कुमार
राहुल सैनी सोनीपत, 16 नवंबर उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने खानपुर कलां व सोनीपत तहसीलों के किसानों का आह्वïान किया कि वे रबी-2022 सीजन के तहत गेहंू खराबा का अपना मुआवजा 25 नवंबर तक जरूर उठा लें। यदि निर्धारित तिथि तक मुआवजा नहीं उठाया गया तो मुआवजा राशि सरकार को वापस चली जाएगी। इसलिए समय का ध्यान रखते हुए मुआवजा ले लें।
उपायुक्त ने बताया कि रबी-2022 सीजन के तहत खराब हुई गेहूं की फसल की मुआवजा राशि सरकार आवंटित कर चुकी है, किंतु खानपुर कलां व सोनीपत तहसीलों के किसानों ने यह राशि अभी तक नहीं उठाई। जबकि शेष तहसीलों के किसान अपनी मुआवजा राशि उठा चुके हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि इसके लिए समयसीमा तय की गई है।
इस संदर्भ में जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री ने बताया कि खानपुर कलां व सोनीपत तहसीलों के करीब 7998 किसानों का मुआवजा लंबित है। जबकि उनकी मुआवजा राशि आ चुकी है लेकिन किसानों ने मुआवजा राशि नहीं उठाई है। उन्होंने भी किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि तक अपना मुआवजा उठा लें। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सभी औपचारिकताएं व आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है।
खानपुर कलां व सोनीपत तहसीलों के करीब 7998 किसानों ने नहीं उठाई अपनी मुआवजा रह्वाशि
निर्धारित तिथि तक मुआवजा न उठाने पर मुआवजा राशि सरकार को चली जाएगी