गंदे पानी निकासी को लेकर भाजपा नेता ने नगर निगम अधिकारियों को किया तलब
सोनीपत, 24 नवंबर। देवडु रोड पर सीवेरज का गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर चार दिन से नहर की तरह बह रहा था, यहाँ तक कि सड़क के नीचे-नीचे पानी दुकानों एवं मकानों में भी भरने लगा। नगर निगम के अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद तब टूटी जब मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पार्षद मुकेश सैनी नागरिकों की गुहार के बाद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को तलब किया।
सीवेरज के रख रखाव का काम देख रहे नगर निगम के एस०डी०ओ० देवेंद्र खासा, कनिष्ठ अभियंता रामकरण सुपरवाइजर राजपाल को नागरिकों ने हालात दिखाए। सड़क के साथ लगती दुकान में सोनू सैनी ने खराद की मशीनें लगा रखी हैं, इनकी दुकान में पानी पतनाले की तरह बह रहा है, प्रवीण कुच्छल के प्लाईवुड के गोदाम में फर्श के नीचे से पानी आने लगा है, इसी तरह माया देवी के मकान में भी पानी घुस गया।
राजीव जैन ने अधिकारियों से कहा कि जब कोई मर जायेगा या बड़ा नुकसान हो जायेगा तब समाधान करोगे क्या? इस सड़क पर 6 बड़े स्कुल हैं जिनके स्कूली बच्चों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एक दिन में समस्या का समाधान करवा देंगे।
इसके बाद राजीव जैन कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, एस०डी०ओ० नरेंद्र कुमार, सुरेश लोहान के साथ राठधना रोड सिथत सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और बंद पड़ी तीसरी मोटर चलवाई जिससे पानी का स्तर घटना शुरू हो गया। उन्होंने एक अतिरिक्त मोटर की वयवस्था करने के निर्देश दिए ताकि कोई मोटर जल जाये तो गंदे पानी का शोधन होता रहे। शिकायत कर्ताओं में शामिल राजेश सैनी, दिनेश, प्रदीप, सतपाल सिंह, बिजेंद्र, राजेश कुमार, हंसराज सैनी, सोनू, सुंदर ने चेतावनी दी की समस्या का हल नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के सम्बन्ध में बैठक 28 नवम्बर को हुड्डा सम्मेलन केन्द्र में: डीसी विक्रम सिंह