sonipat news:आईएमटी खरखौदा में मारूति प्लांट में हरियाणा के युवाओं को रोजगार में दिलायेंगे प्राथमिकता: दुष्यंत चौटाला
खरखौदा हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आईएमटी खरखौदा में विकसित किये जा रहे मारूति प्लांट में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलायेंगे, जिसके लिए अलग से कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्पष्टï किया कि एचएसआईआईडीसी के प्लाटों में विकसित की जाने वाली औद्योगिक इकाइयों में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार देने का प्रावधान किया गया है।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरूवार को खरखौदा हलके के गांव रामपुर में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने जनसभाओं की शुरुआत ककरोई गांव से की, जिसके बाद उन्होंने झरोंठ और रामपुर गांव में जनसभाओं को संबोधित किया। चेयरमैन पवन खरखौदा के संयोजन में आयोजित जनसभाओं के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने स्पष्टï किया कि प्रदेश में निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों-कंपनियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण संबंधी बनाये गये कानून की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। किंतु यह मारूति पर लागू नहीं होगा। मारूति प्लांट इस दायरे से बाहर है।
उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से औरजमीन देने की मांग की ताकि औद्योगिक क्षेत्र के विकास को वृद्घि दी जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों को बेघर नहीं किया जाएगा, अपितु लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत जमीन ली जाएगी, जिसमें किसानों की हिस्सेदारी तय की गई है। जबकि पहले किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाता था। इस व्यवस्था को बदला गया है क्योंकि राज में किसान-मजदूरों-गरीब वर्ग की हिस्सेदारी है। जहां किसान परियोजना के हिस्सेदार बने हैं वहां वे खुशहाल व समृद्घ हुए हैं। उन्होंने कहा कि मारूति ने 500 एकड़ जमीन की और मांग की है, ताकि वे यहां इलैक्ट्रिक गाडिय़ों का निर्माण भी कर सकें।
खरखौदा में आईटीआई की मांग भी मारूति के द्वारा पूरी करवायेंगे, जिससे सीएसआर के माध्यम से निर्माण करवाया जाएगा। विकास के मामले में खरखौदा विकास पथ पर तीव्र गति से दौडऩे लगा है। उन्होंने कहा कि विकास समान रूप से किया गया है। ऐप्पल कंपनी नूंह में मोबाईल बनाने का कारखाना लगाएगी तो मानेसर में सबसे बड़ा वेयर हाउस बनाया जा रहा है। पानीपत में बड़ी पेंट कंपनी, हिसार में जहाज पार्ट्स, महेंद्रगढ़-भिवानी में पायलट ट्रेनिंग की व्यवस्था और रोहतक में कोका-कोला कंपनी का प्लांट लगवायेंगे। जबकि पहले क्षेत्रवाद हावी रहा है।