दुनिया सनातन का लोहा फिर से मानेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन

Spread the love
सोनीपत, 10 जनवरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा है कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन से देश में राम राज्य स्थापित होने का सपना साकार होगा और दुनिया सनातन का लोहा फिर से मानेगी। सनातन धर्म की मजबूती से भारत फिर से विश्वगुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा।
कविता जैन बुधवार को पांच दीये राम के नाम अभियान के तहत राजेंद्र नगर, ज्ञान नगर, मशद मौहल्ला, घुसी मौहल्ला, विशाल नगर, चार मरला, जीवन विहार, ऋषि नगर में नुक्क्ड़ सभाओं को सम्बोधित कर रही थी।  उन्होंने कहा कि सबमें राम, सबके राम की अवधारणा से पूरा देश राम मय हो चूका है और सभी जात-पात, धर्म के भेदभाव की सीमाएं खत्म करके 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं।  जिस तरह से मंदिर निर्माण के लिए गली मोहल्लों में टोलियाँ निकली थी, उसी तरह आज हर जगह खुशियां मनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने वेस्ट राम नगर, विकास नगर, शाम नगर, देव नगर, अशोक विहार, चौहान कॉलोनी, बैंयापुर खुर्द समेत दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में दीये वितरित करते हुए कहा कि रामलला 500 वर्षों से सनातन का डंका बजने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे युगपुरुष के आने का इंतजार कर रहे थे अन्यथा भगवान श्रीराम अपना मंदिर तो कभी भी बनवा सकते  थे । उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को श्रीराम शौर्य एवं उत्सव यात्रा से सारा शहर राम मय नजर आएगा और 22 जनवरी को घर घर में राम भजनों की धूम मचेगी।

कार्यक्रमों में पार्षद इन्दु वलेचा, राजकुमार शर्मा, होशियार सिंह सैनी, सुरेंद्र शर्मा, नीरज सोनी, पवन स्वामी, राजीव भारद्वाज, नीटू बाल्मीकि, सतपाल कौशिक, सीमा ग्रोवर, ईश्वर कौशिक, संजीव वलेचा, चांदनी, मनीष पहलवान, राजेश सैनी, वेद कालूपुर, सुरजीत दहिया, किरणपाल, कंचन गुप्ता, मुकेश एंडी, मदन सैनी, दीपक समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *