स्कूली शिक्षा पूर्ण करने उपरांत व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ायें कदम: कर्नल अशोक मोर
सोनीपत, 17 नवंबर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई (एमएनएसएस) के निदेशक-प्रिंसीपल कर्नल अशोक मोर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने उपरांत व्यावसायिक शिक्षा की ओर कदम बढ़ायें। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों का भी आह्वïान किया कि वे बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा अर्जित करने के लिए ही प्रेरित करें। इससे विद्यार्थी स्व-रोजगार स्थापित कर सकेंगे, जिससे वे रोजगार देने वाले बनेंगे।
कर्नल अशोक मोर शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेवड़ा के वार्षिकोत्सव में उपस्थित विद्यार्थियों-शिक्षकों व अभिभावकों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। उन्होंने विद्यालय के तीस विद्यार्थियों तथा पांच शिक्षकों को एमएनएसएस राई का दौरा करने का भी निमंत्रण दिया, ताकि वहां का अनुभव राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को भी प्रदान किया जा सके।
समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) योगेश कुमार कर रहे थे, जिन्होंने शिक्षकों का आह्वïान किया कि वे अपने शिक्षा प्रदान करने के दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा व कर्मठता के साथ करें। समारोह के आयोजन में विशेष योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने पढ़ाई के साथ संस्कार स्थापना पर विशेष रूप से बल दिया। प्रिंसीपल सुरेंद्र मेहला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
वार्षिकोत्सव को स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियों से भी महकाया। विशेष रूप से श्रीभगवान दीक्षित की गायन प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। मंच का संचालन खूबसूरती के साथ प्राध्यापिका सन्नी फोगाट ने किया। अंत में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
प्राथमिक पाठशाला के नन्हें-मुन्नों को किया पुरस्कृत:
वार्षिकोत्सव में राजकीय पाठशाला की पहली से पांचवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले नन्हें-मुन्नों को पुरस्कृत किया गया। इनमें पहली कक्षा में हनित, शिवानी व अंजलि, दूसरी कक्षा में रामलाल, जिवेश व जय, तीसरी कक्षा में श्लोक, तनीष व रितिक, चौथी कक्षा में गुंजन, मुस्कान व दीपिका तथा पांचवीं कक्षा में जतिन, आदित्या व सक्षम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कारों से सुशोभित किया गया।
छठी से 12वीं कक्षाओं के होनहारों को किया सम्मानित:
वार्षिकोत्सव में अतिथियों ने छठी से 12वीं कक्षाओं में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इनमें छठी कक्षा में छवि, मानवी व अंश धीमान, सातवीं में तनवी, हिमांशु व चिरंजीव, आठवीं में चांदनी, विकास व निको, नौवीं में तान्या, संजना व पत्रिका, दसवीं में आयुष, गीता व मीनाक्षी, 11वीं कला संकाय में पारूल, आयशा व रूचि, 11वीं वाणिज्य संकाय में अर्फिना, सान्या व पायल, 11वीं विज्ञान संकाय में आयुषी, वंशिका व घनश्याम, 12वीं कला संकाय में अर्श, हर्ष व रिया, 12वीं विज्ञान संकाय में निशांत, खुशबू व लक्की और 12वीं के वाणिज्य संकाय में सोफिया, विनय व रीना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, प्रिंसीपल सुरेंद्र मेहला, विद्यालय के डीपीई समुंद्र सिंह मलिक, प्रहलाद, श्रीभगवान दीक्षित, संजय आंतिल, सोनिया, अशोक कौशिक आदि शिक्षकगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।