सोनीपत लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली जींद में वोट करने पहुंचे
जींद में भारत विकास परिषद वीर शाखा एवं जैन सभा द्वारा भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। आयोजकों को यह पुण्य कार्य करने पर बधाई दी। इसके बाद सेक्टर 8 में डॉक्टर दिनेश धीमान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे।
गांव अशरफगढ़ (धोड़ी ) में पहुंचकर ग्रामीणों से अपील की कि तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाएं। देश को विकास पथ पर आगे बढ़ाएं।
इसके साथ ही बड़ौली जी ने होटल ब्लू स्टार में जनता को सम्बोदित करते हुए जनता का ध्यान प्रधान मंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए लाई गई योजनाओ की तरफ केंद्रित किया | उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री मोदी के अनुसार देश के खजाने पर पहला हक़ गरीब का है चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय का हो | मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वे की मदद से देश के 140 करोड़ लोगों में से 82 करोड़ गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है |