State president बड़ौली केजरीवाल पर भड़के ,केजरीवाल मांगे माफ़ी

Spread the love

चंडीगढ़, । भाजपा State president  मोहन लाल बडौली ने कहा कि केजरीवाल झूठ की चलती फिरती दुकान है। केजरीवाल झूठ के पर्यायवाची बन गए है, वो झूठ की राजनीति का जीता जागता उदाहरण है। बडौली ने कहा कि झूठ बोलना केजरीवाल की फितरत बन गई है, केजरीवाल जब से राजनीति में आए है सिवाय झूठ बोलने के कोई काम नहीं किया।

ALSO RAED :  CM Haryana का केजरीवाल पर तंज, वजीराबाद के प्लांट को नहीं कियाअपग्रेड

State president ने गिनवाए झूठ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल के 11 बड़े झूठ गिनाए। उन्होंने कहा कि अवसरवादी केजरीवाल ने सबसे पहले अन्ना हजारे आन्दोलन का लाभ उठाया। वो सबको ईमानदारी का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री साबित हुए। बडौली ने कहा कि केजरीवाल ने सीएम बनने से पहले कहा कि वो लाल बत्ती की गाडी नहीं लेंगे, लेकिन सीएम बनते ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने लगे. खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल शीशमहल में ऐशो आराम करने लगे।

योजना का लाभ नहीं देते

BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि केजरीवाल ने इन दस सालों में एक भी नई बस नहीं चलवाई। ना ही हर घर नल से जल योजना को दिल्ली में लागू किया। केजरीवाल सरकार ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को घर नहीं दिया। श्री बडौली ने कहा कि केजरीवाल ने तो कहा था कि 2025 तक वो यमुना को साफ़ कर देंगे लेकिन अब जब यमुना साफ़ नहीं कर पाए.

केजरीवाल मढ़ रहे झूठा दोष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यमुना सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हर हरियाणवी के लिए मां समान है। हम इसकी पूजा करते है,इसमें जहर नहीं मिलाते।. बडौली ने कहा कि ज़हर तो केजरीवाल की सोच में है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वो जिस हरियाणा की पावन मिटटी में पैदा हुए , उसी पवित्र भूमि के लोगों का वो अपमान कर रहे है। State president बड़ौली ने कहा कि केजरीवाल को अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *