Bhakshak Teaser Out : भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक का टीजर रिलीज
Bhakshak Teaser Out: सच्ची घटनाओं से प्रेरित नेटफ्लिक्स की आगामी क्राइम ड्रामा ‘भक्षक’ का प्रीमियर फरवरी में होगा। इससे पहले भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर काफी दमदार है और इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।
बेहद दमदार है भूमिल की ‘भक्षक’ का टीजर
‘भक्षक’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। टीजर की शुरुआत में एक रेड कलर की गाड़ी फ्लाईओवर पर से गुजरते हुए दिखती है जिसमें भूमि पेडनेकर होती हैं। इसके बाद एक शेल्टर होम का दरवाजा खुलता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुनव्वरपुर के एक चाइल्ड शेल्टर होम से बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की खबर है। इसके बाद एंकर बनी भूमि पेडनेकर कहती नजर आती हैं कि ऐसा क्या है उस बालिका गृह में जिसे बंसी साहू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भूमि एक लड़की को पकड़े हुए कहती दिखती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम समझ रही हो। ओवरऑल टीजर काफी रौंगटे खड़े कर देने वाला है।
टीजर से ये हिंट मिल गया है कि भूमि फिल्म में शेल्टर होम की आड़ में बच्चियों के साथ होने वाले जघन्य अपराध को सामने लाने की जुगत में लगी हुई हैं। टीजर में भूमि काफी सिंपल लुक में दिख रही है। भूमि ने फिल्म में वैशाली सिंह का रोल प्ले किया है। टीजर को मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज किया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, “इस अनटोल्ड सिटी की मिस्ट्री को कौन सुलझाएगा?”
‘भक्षक’की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। यह फिल्म पुलकित द्वारा निर्देशित और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म 19 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
READ ALSO: Home Remedies to Avoid Headache: जानिए सर्दियों में सिरदर्द से बचने का घरेलू उपाय
READ ALSO: Barsatein Mausam Pyaar Ka Off Air : बंद होने जा रहा सीरियल ‘बरसातें मौसम प्यार का’