आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक पुलिस जवान पर चलाई गोली, बाल बाल बचा पुलिस जवान

Spread the love

एक संवाददाता, तावडू।

तावड़ू अपराध जांच शाखा टीम द्वारा नूंह तावड़ू गोल चक्कर बाईपास से वर्ष 2010 से वांछित चल रहे एक आरोपी को एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद सहित काबू करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस आरोपी को पकड़ने गईं तो आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक पुलिस जवान पर गोली चलाई। आरोपी के खिलाफ तावड़ू सदर थाना में केस दर्ज था। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तावड़ू सदर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आरोपी की पहचान गांव सिरौली थाना पुन्हाना मुबारिक उर्फ़ मुब्बा के रूप में हुईं।

तावड़ू अपराध जांच शाखा के प्रभारी सुभाष से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक पुलिस टीम अपराध की रोकथाम के लिए नूंह तावड़ू गोल चक्कर बाईपास पर मौजूद थीं, तभी सूचना मिली की मुबारिक उर्फ़ मुब्बा अवैध हथियार रखता हैं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ तावड़ू थाना में केस दर्ज हैं। जिसमें वह वांछित व उद्धघोषित अपराधी हैं। जो फिलहाल कहीं जानें की फ़िराक में अवैध हथियार सहित सिलखो मोड़ पर खड़ा हैं। अगर दबिश दी जाएं तो आरोपी हत्थे चढ़ सकता हैं। सूचना के मुताबिक एक पुलिस टीम गठित की गईं। जब पुलिस टीम सिलखो मोड़ पर पहुंची तो सामने खड़े आरोपी ने एक पुलिस जवान पर जान से मारने की नियत से गोली चला दीं।

जिसमें पुलिस जवान से सूझबूझ से अपनी जान बचाई।जिसके बाद पुलिस जवान ने हवाई फायर कर आरोपी को चेतावनी दी की अपने आप को पुलिस के हवाले कर दें। लेकिन आरोपी हाथ में लिए हथियार को दोबारा लोड करने लगा। तभी पुलिस जवान ने अन्य जवानों के साथ मिल सूझबूझ से आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के दाहिनी हाथ से एक देशी कट्टा व दूसरे हाथ से एक जिंदा रौंद बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से नामपता पूछा तो उसने अपनी पहचान निवासी गांव सिरौली थाना पुन्हाना मुबारिक उर्फ़ मुब्बा के रूप में कराई।

सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया की आरोपी मुबारिक उर्फ़ मुब्बा के खिलाफ वर्ष 2010 में केस दर्ज था। जिसमें वह वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ एक और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।नियमानुसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

READ ALSO: MLA Surendra Panwar: विधायक सुरेंद्र पंवार ने श्री हुजूर साहब गुरुद्वारा के लिए श्रद्धालुओं को किया रवाना

READ ALSO: Hina Khan Admitted to Hospital: बुखार से तड़प रहीं हिना खान, अस्पताल में हुईं भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *