Aarya 3 Antim Vaar Trailer: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 3 अंतिम वार का ट्रेलर रिलीज
Aarya 3 Antim Vaar Trailer: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर भी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने वेब सीरीज आर्या से ओटीटी पर डेब्यू किया था। उनकी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। हीं, अब इसके तीसरे सीजन का दूसरा भाग भी जल्द आने वाला है। दर्शक सीजन 3 के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
‘आर्या 3 अंतिम वार’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
आर्या 3 अंतिम वार का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। ट्रेलर देखने में बेहद ही दमदार लग रहा है। ट्रेलर में सुष्मिता का एक बार फिर एक्शन मोड देखने को मिला है।
इस सीरीज में सुष्मिता सेन आर्या के किरदार में हैं. पिछले सीजन्स में भी अपने बच्चों को बचाने की लड़ाई लड रही थीं। अब इस सीजन में भी आर्या अपने बच्चों के लिए लड़ती नजर आ रही हैं। ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत सुष्मिता की आवाज में सुनाई दे रहा है कि- मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था.पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा. इस दौरान आर्या अपने सिर पर बंदुक लगाए नजर आ रही हैं। ट्रेलर में आगे सुष्मिता एक्शन करती नजर आ रही हैं. वो अपने कई दुश्मनों को गोलियों से भून रही हैं।
ये कलाकार आर्या सीजन 3 में आएंगे नजर
‘आर्या सीजन 3’ में विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी, प्रत्यक्ष पंवार, आरुषि बजाज, भूपेन्द्र जादावत और विश्वजीत प्रधान भी हैं। राम माधवानी द्वारा निर्मित, ‘आर्या सीजन 3’ फाइनल पार्ट या ‘आर्या अंतिम वात’ 9 फरवरी, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
READ ALSO: Sam Bahadur OTT Release Date : विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई