Remove Warts From Face: प्याज और लहसुन की मदद से गायब हो जाएंगे सारे मस्से, अपनाएं ये टिप्स

Spread the love

Remove Warts From Face: हम अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन अगर चेहरे पर मस्से निकल आएं तो इससे चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है। आमतौर पर त्वचा में मेलेनिन की अधिकता के कारण चेहरे पर बड़े-बड़े मस्से निकल आते हैं, इसलिए कई लोगों को जन्म के समय से ही इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि घर बैठे चेहरे से मस्से कैसे हटाएं।

तरीका

सबसे पहले आप लहसुन को छीलकर तीन या चार कलियां अलग कर लें। फिर इन कलियों को छुरी की मदद से छोटें-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर मस्से पर रखकर बैंडेज को चिपका दें। करीब 5 से 6 घंटे के लिए इसको लगा कर छोड़ दो और बाद में साफ पानी से फेसवॉश कर लें। अगर रेगुलर इस विधि को अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे। (Remove Warts From Face)

लहसुन और प्याज का पेस्ट भी ट्राई करें

चेहरे से मस्से हटाने के लिए आप लहसुन के साथ प्याज को मिक्स करें है। इन दोनों को पहले अच्छी तरह पीस लें और फिर इसका रस निचोड़ दें। अब इसे रुई की मदद से मस्से पर लगाएं और तकरीबन 20 से 30 मिनट तक रहने दें। बाद में साफ पानी से चेहरे को धो लें। ऐसे करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

READ ALSO: CBSE Board Exam 2024 Datesheet : CBSE Board ने जारी की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

READ ALSO: Manisha Rani bought a luxury car: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने खरीदी लग्जरी कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *