Happy Sakat Chauth 2024 Wishes : सकट चौथ पर अपनों को खास संदेश भेजकर दे शुभकामनाएं

Spread the love

Happy Sakat Chauth 2024 Wishes : साल में 12 संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती हैं, जिसमें साल भर में कुछ विशेष बड़ी चौथ मनाई जाती हैं, जिसमें माघ महीने में पड़ने वाली सकट चौथ भी शामिल है। सकट चौथ व्रत को लंबोदर संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

मान्यता है कि इस व्रत को करने से पूरे वर्ष के संकष्टी चतुर्थी व्रत का फल प्राप्त होता है। इस साल सकट चौथ 29 जनवरी 2024 को है। बड़ी चौथ यानी सकट चौथ के दिन सुख, उन्नति और संतान की सुरक्षा की कामना से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। सकट चौथ व्रत के दिन आप अपने प्रियजनों को ये भक्तिपूर्ण संदेश भेज सकते हैं और उन्हें इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं।

गणपति जी का सर पर हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
नैया पार लगा दो बप्पा मेरी

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम हर काम में मिले सफलता
कभी ना आये जीवन में कोई गम

संकट हरो सबके गणेश
बस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त
हाथ देकर थामना
सकट चौथ 2024

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है की शुभकामनाएं

READ ALSO: Kalkaji Mandir incident : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हादसा, सिंगर बी-प्राक के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़

READ ALSO: Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा-पंजाब के17 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *