WOW Kids Discovery: वाउ किड्स डिस्कवरी के नाम से शुरू हुआ प्री स्कूल व डे केयर सेंटर
- पंचकूला सेक्टर 25 में वाउ किड्स डिस्कवरी के नाम से शुरू हुआ प्री स्कूल व डे केयर सेंटर
पंचकूला 5 फरवरी:
WOW Kids Discovery: आज पंचकूला के सेक्टर 25 में वाउ किड्स डिस्कवरी के नाम से प्री स्कूल व डे केयर की शुरुआत हुई। यह स्कूल अमेरिकन कॉन्सेप्ट से डे केयर व प्री स्कूल की सुविधा उपलब्ध कराता है। जिसमें इंटरनेशनल मापदंडों के द्वारा मोंटसरी करिकुलम के आधार पर बच्चों को सिखाया जाता है।
बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से ज्ञान WOW Kids Discovery
स्कूल के पहले ग्रुप में प्ले ग्रुप जिसकी उम्र 2 साल दूसरा नर्सरी उम्र 3 साल तीसरा एलजी उम्र 4 साल व यूकेजी उम्र 5 साल के बच्चे को प्रवेश दिया जाता है। स्कूल की संचालिका माही चौधरी व ईशा त्रिवेदी ने बताया की स्कूल में बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से कविता पाठ व अक्षर ज्ञान कराया जाता है। सार स्कूल सीसीटीवी के माध्यम से मोनेटाइज किया जाता है व बच्चों के लिए इंपोर्टेड फर्नीचर व खिलौने मंगाये गए हैं ताकि बच्चे खेल-खेल में ही सीख जाएं। प्ले ग्रुप के बच्चों के लिए झूले स्लाइड व ट्राईसाईकिल आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं।
इंटरनेशनल मापदंडों पर खरा उतरता है स्कूल
स्कूल की संचालिका माही चौधरी ने बताया कि वाउ किड्स डिस्कवरीज स्कूल की फ्रेंचाइजी 22 स्टेट में पूरे भारत में विद्यमान है पूरे भारत में 350 से ज्यादा फ्रेंचाइजी कार्यरत है। यह स्कूल विशेष कर इंटरनेशनल मापदंडों पर खरा उतरता है जोकि अर्ली एजुकेशन यूके द्वारा, एसोसिएशन फॉर चाइल्डहुड एजुकेशन इंटरनेशनल यूएस द्वारा तथा अमेरिकन मोंटसरी सोसाइटी व नआइएस यूएस से उनकी मेंबरशिप है।
बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा
माही चौधरी ने बताया कि उनका पूरा ध्यान बच्चों के ऊपर केंद्रित रहता है ताकि किसी भी बड़े स्कूल के एंट्रेंस के कड़े मापदंडों को बच्चा आसानी से पार कर जाए। वही स्कूल की सह संचालिका ईशा त्रिवेदी ने बताया कि स्कूल में बच्चों की देखभाल के लिए टीचर्स के अलावा विशेष रूप से दो आया का भी प्रबंध किया गया है व जल्द ही मांग के अनुसार बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
वाउ किड्स की इनॉग्रेशन पर उपस्थित WOW Kids Discovery
वाउ किड्स की इनॉग्रेशन पर पंचकूला के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें धर्म सिंह, प्रवेश कंबोज,अजय सूद, सतवीर चौधरी, कुशल सैनी,तरुण खटाना, सुखविंदर नाथ आदि उपस्थित थे।
READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त